facebook, twitter,
ये भी पढ़ें -पुष्पराज बोलेगा नहीं - 'बोलो जुबां केसरी'
अक्षय से पहले ये सितारे भी एड के लिए मांग चुके है माफी
विज्ञापन का उपभोक्ताओं के जीवन में काफी महत्व है। हम किसी चीज को तब तक नहीं खरीदते है, जब तक उसका विज्ञापन संतोषजनक न लगे। इसलिए कपंनियां अपने विज्ञापनों में काफी खर्चा करने के साथ ही कई और तरह के हथकंडे अपनाती है। जिसके कारण ही कंपनी अपने विज्ञापनों में बॉलीवुड के कई सितारों को एड के जारिए बाजार में उतारती है। ये सितारे भी विज्ञापन कर मोटी कमाई करते है। ये फेमस एक्टर काफी हद तक उपभोक्ताओं को बरगलाने में कामयाब साबित होते है। जैसे फेयरनेस क्रीम का यह कहना कि इसे लगाने से त्वचा का रंग गोरा होगा या फिर किसी एड का यह दावा करना कि इसे खाने से आपको कोरोना नहीं होगा। तो वहीं कई बार इन विज्ञापनों का दावा उन्हीं पर भारी पड़ा है।
ये भी पढ़ें -पुष्पराज बोलेगा नहीं - 'बोलो जुबां केसरी'
विज्ञापन कर बुरे फंस चुके है ये सितारें
आज हम बॉलीवुड के उन सितारों की बात करेंगें जो विज्ञापन से मोटी कमाई तो करते है, लेकिन इनकी वजह से सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी हो चुके है। जिसके कारण या तो उन्हें एड से हाथ धोना पड़ा है या फिर कोर्ट कचहरी के चक्कर काटने पड़े है।
अक्षय कुमार - विमल पान मसाला
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार विमल इलायची का एड करने के बाद बुरे फंसते हुए नजर आ रहे हैं। अक्षय के माफीनामा जारी करने के बाद भी उनका एक पुराना वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रह है, जिसे देखने के बाद यूजर्स खिलाड़ी कुमार को झूठा बता रहें हैं। ऐसा इस लिए है क्योंकि अक्षय बॉलीवुड के सबसे बड़े फिटनेस फ्रीक्स में से एक है। अक्षय ने अपने कई इंटरव्यूज में कहा था कि गुटखा कंपनियां उन्हें करोड़ों के ऑफर देती हैं लेकिन वे उन्हें स्वीकार नहीं करते।
ये भी पढ़ें - सौ फीसदी अंक, क्या देते है नौकरी की गरंटी?
अजय देवगन - विमल पान मसाला
जब से विमल पान मसाला के एड में अक्षय कुमार नजर आएं है, तभी से उनकी जमकर आलोचना हो रही है। इस विवादित एड में अक्षय के साथ अजय और शाहरुख भी साथ में नजर आएं थे। जिसके चलते अक्षय ने माफीनामा जारी किया है, जिसके बाद ही अजय भी एड को करने को लेकर सफाई दी है। उन्होंने साफ कहा है कि “किसी चीज को एंडोर्स करना पर्सनल चॉइस है। हर कोई इतना मैच्योर है कि वो अपने लिए फैसले ले सकता है। कुछ प्रोडक्ट्स हैं जो हानिकारक हैं और कुए ऐसे है जो नुकसानदेह नहीं है। मैं बिना नाम लिए इसे कहूंगा, क्योंकि मैं इन्हें प्रमोट नहीं करना चाहता हूं। मैं इलायची का कर रहा हूं। मुझे महसूस होता है कि विज्ञापन से ज्यादा, अगर कोई चीज गलत है तो उन्हें बिकना नहीं चाहिए।”
अमिताभ बच्चन - कमला पसंद
एक्टर अमिताभ बच्चन भी एड को लेकर कई दफा ट्रोल हो चुके हैं। ज्वैलरी ब्रांड से लेकर मैगी और तंबाकू के विज्ञापनों को लेकर बिग बी फैंस की आलोचना झेल चुके हैं। हाल ही इनका एक एड आया था, जिसमें वह तंबाकू ब्रांड कमला पसंद को प्रमोट कर रहे थे। ट्रोलिंग के बाद अमिताभ बच्चन ने कंपनी के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर लिया था, यही नहीं बल्कि अपनी फीस भी लौटा दी थी।
सोनम कपूर - फेयरनेस क्रीम
फेयरनेस क्रीम का एड करने को लेकर कई सितारे उपभोक्ताओं के निशाने पर आ चुके हैं। शाहरुख खान से लेकर सोनम कपूर तक, सभी ने फेयरनेस क्रीम का विज्ञापन किया है। सोनम के इस एड के लिए उन्हें तो इंडस्ट्री के एक्टर अभय देओल ने ही खरी खोटी सुनाई थी।
रणवीर सिंह - जोंस एंड जैक
रणवीर सिंह ने साल 2016 में जैक एंड जोंस का एक विज्ञापन किया था। इसमें रणवीर ने एक स्कर्ट पहनी लड़की को अपने कंधे पर उठाया हुआ था। जिसमें लिखा था Don't Hold Back. Take Your Work Home। इसके बाद से ही ब्रांड को ट्रोल किया गया था। लोगों का कहना था कि वर्कप्लेस में महिलाओं के अधिकारों के प्रति गिरी हुई मानसिकता का यह विज्ञापन उदाहरण है। विवाद के बढ़ने पर कंपनी ने इस विज्ञापन को हटा दिया था और रणवीर सिंह ने माफी मांगी थी।
Comments
Post a Comment