facebook, twitter, अक्षय से पहले ये सितारे भी एड के लिए मांग चुके है माफी विज्ञापन का उपभोक्ताओं के जीवन में काफी महत्व है। हम किसी चीज को तब तक नहीं खरीदते है, जब तक उसका विज्ञापन संतोषजनक न लगे। इसलिए कपंनियां अपने विज्ञापनों में काफी खर्चा करने के साथ ही कई और तरह के हथकंडे अपनाती है। जिसके कारण ही कंपनी अपने विज्ञापनों में बॉलीवुड के कई सितारों को एड के जारिए बाजार में उतारती है। ये सितारे भी विज्ञापन कर मोटी कमाई करते है। ये फेमस एक्टर काफी हद तक उपभोक्ताओं को बरगलाने में कामयाब साबित होते है। जैसे फेयरनेस क्रीम का यह कहना कि इसे लगाने से त्वचा का रंग गोरा होगा या फिर किसी एड का यह दावा करना कि इसे खाने से आपको कोरोना नहीं होगा। तो वहीं कई बार इन विज्ञापनों का दावा उन्हीं पर भारी पड़ा है। ये भी पढ़ें - पुष्पराज बोलेगा नहीं - 'बोलो जुबां केसरी' विज्ञापन कर बुरे फंस चुके है ये सितारें आज हम बॉलीवुड के उन सितारों की बात करेंगें जो विज्ञापन से मोटी कमाई तो करते है, लेकिन इनकी वजह से सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी हो चुके है। जिसके कारण या तो उन्हें एड से हाथ धोना पड़ा है या फिर कोर...
My view for social issue.