Skip to main content

Posts

Showing posts with the label vimal Elaichi new ad

पुष्पराज बोलेगा नहीं - 'बोलो जुबां केसरी'

facebook, twitter, पुष्पराज बोलेगा नहीं - 'बोलो जुबां केसरी' अजय देवगन और शाहरुख खान के बाद अब बॉलीवुड के खिलाड़ी ने भी पान मसाला की दुनिया में एंट्री ले ली है। पैसों के लिए लोग कितना गिर सकते है, यह बात बॉलीवुड के खिलाड़ी ने साबित कर दी है। कल तक जो अक्षय कुमार पान-मसाला, गुटखा, सिगरेट का खुलकर विरोध कर रहे थे, आज वही अक्षय कुमार पैसों के आगे झुक गए है। जिसे लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है, क्योंकि अक्षय बॉलीवुड के सबसे बड़े फिटनेस फ्रीक्स में से एक है। ऐसा इसलिए, क्योंकि अक्षय ने अपने कई इंटरव्यूज में कहा था कि गुटखा कंपनियां उन्हें करोड़ों के ऑफर देती हैं लेकिन वे उन्हें स्वीकार नहीं करते।   ये भी पढ़ें -  विज्ञापनों में हमेशा हिंदु त्याेहारों से छेड़छाड़ क्याें? अजय देवगन की तरह ही अक्षय कुमार का भी यही कहना है कि वह विमल इलाइची का ऐड कर रहें है न की पान मसाला का। लेकिन क्या उनका इतना कहना काफी है कि क्योंकि कोई कंपनी करोड़ों रुपये केवल इलायची का ऐड करने के लिए तो नहीं देगी। जो कंपनी अजय, शाहरुख और अब अक्षय को एक ही ब्रांड के विज्ञापन में साथ में ला रही है, वह ...