facebook, twitter, कोरोना से खतरनाक लम्पी सनातन धर्म में गाय का प्रमुख स्थान है। गाय में सक्षात श्री हरि विष्णु का वास हाेता है। इसके अलावा सभी देवी-देवता का निवास होता है। भारत देश जहां स्चयं श्री कृष्ण गाय की सेवा करते थे उस देश में राेज हजारों गायों का मौत के मुंह में जाने पर सरकारों की चुप्पी समझ से परे है। ये भी पढ़े : गाय में जो रोग है, उसकी दवा गाय के शरीर में ही उपलब्ध एक किसान के लिए पशु का क्या महत्व होता है वह इस बात से समझा जा सकता है कि जब कभी शाम को वक्त पर घर न पहुंचे तो मन में अनहोनी का आभास होने लगता है। ऐसे में लाखों गायों की मौत पर सब मौन क्यों? अकेले राजस्थान में 75 हजार गाय और बछड़े मौत के मुंह में समा चुके है। लम्पी से होने वाली मौत के मामले में गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हिमाचल, हरियाणा और बाकी राज्य भी पीछे नहीं है जहां लम्पी गायो को निगल रही है। ये भी पढ़े : Global Warming effect on Amarnath Shivling : अमरनाथ शिवलिंग पर ग्लोबल वार्मिंग का प्रभाव गायों की मौन-चीत्कार लम्पी वायरस का कोई इलाज नहीं है और न ही कोई टीका है। हजारों गायें रोज धरती मां क...
My view for social issue.