Skip to main content

Posts

Showing posts with the label social issue

Global Warming effect on Amarnath Shivling : अमरनाथ शिवलिंग पर ग्लोबल वार्मिंग का प्रभाव

facebook, twitter, अमरनाथ शिवलिंग पर ग्लोबल वार्मिंग का प्रभाव क्लाइमेट चेंज और ग्लोबल वार्मिंग का असर न केवल यूरोप तक सीमित है, बल्कि अब इसका असर भारत में अमरनाथ गुफा तक भी पहुंच रहा है। जिसके कारण अमरनाथ का शिवलिंग वक्त से पहले पिघल रहा है। हर साल करीब एक महीने के लिए अमरनाथ के शिवलिंग के दर्शन होते थे। वहीं अब पिछले कुछ वर्षो से शिवलिंग बहुत जल्दी पिघलने लगा है, जिससे बाबा बर्फानी के दर्शन वाले दिन घटकर सिर्फ 20 दिनों में सिमट रहा है। ये भी पढ़े :  Chardham: pilgrimage or tourist destination चारधाम : तीर्थस्थल या पर्यटनस्थल अमरनाथ यात्रियों के लिए बर्फ के शिवलिंग के दर्शन और दुलर्भ होता जा रहा है। क्योंकि जो शिवलिंग पहले एक महीने तक नहीं पिघलता था, अब वह यात्रा शुरू होने के मात्र 3 हफ्ते के अंदर ही पिघलने लगा है। साल-दर-साल कम होता गया शिवलिंग का आकार आपको जानकर हैरानी होगी कि जो शिवलिंंग 90 के दशक में 20 फीट तक ऊंचा बनता था। लेकिन 2012 में इसकी ऊंचाई 18 फीट तक पहुंच गई। तो वहीं 2015 में अमरनाथ धाम में 18 फीट का शिवलिंग बना। 2016 तक आते-आते शिवलिंग की ऊंचाई 10 फीट तक सिमट गई। उस...

अक्षय से पहले ये सितारे भी एड के लिए मांग चुके है माफी

facebook, twitter, अक्षय से पहले ये सितारे भी एड के लिए मांग चुके है माफी विज्ञापन का उपभोक्ताओं के जीवन में काफी महत्व है। हम किसी चीज को तब तक नहीं खरीदते है, जब तक उसका विज्ञापन संतोषजनक न लगे। इसलिए कपंनियां अपने विज्ञापनों में काफी खर्चा करने के साथ ही कई और तरह के हथकंडे अपनाती है। जिसके कारण ही कंपनी अपने विज्ञापनों में बॉलीवुड के कई सितारों को एड के जारिए बाजार में उतारती है। ये सितारे भी विज्ञापन कर मोटी कमाई करते है। ये फेमस एक्टर काफी हद तक उपभोक्ताओं को बरगलाने में कामयाब साबित होते है। जैसे फेयरनेस क्रीम का यह कहना कि इसे लगाने से त्वचा का रंग गोरा होगा या फिर किसी एड का यह दावा करना कि इसे खाने से आपको कोरोना नहीं होगा। तो वहीं कई बार इन विज्ञापनों का दावा उन्हीं पर भारी पड़ा है। ये भी पढ़ें - पुष्पराज बोलेगा नहीं - 'बोलो जुबां केसरी' विज्ञापन कर बुरे फंस चुके है ये सितारें आज हम बॉलीवुड के उन सितारों की बात करेंगें जो विज्ञापन से मोटी कमाई तो करते है, लेकिन इनकी वजह से सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी हो चुके है। जिसके कारण या तो उन्हें एड से हाथ धोना पड़ा है या फिर कोर...