विज्ञापनों में हमेशा हिंदु त्याेहारों से छेड़छाड़ क्याें? त्योहारी सीजन के आते ही हर कंपनी कई लुभावने विज्ञापन जारी करती है, और तरह-तरह के ऑफर्स देकर अधिक-से अधिक मुनाफा कमाना चाहते है। इस होड़ में कई विवादस्पद विज्ञापन भी जारी करती हैं। हाल के दिनों में आए कई विज्ञापनों में हिन्दु त्योहारों का मजाक उड़ाते हुए दिखाया गया है। ये भी पढ़ें - मिडिल क्लास अबायी इन दिनों डाबर कंपनी के एक विज्ञापन को लेकर सोशल मीडिया पर लोग अपना गुस्सा उतार रहें है। इस विज्ञापन में डाबर के प्रोडक्ट फेम को लेकर है, जिसमें एक समलैंगिक जोड़े को करवा चौथ मनाते हुए दिखाया गया हैं। इस विज्ञपान को देखने के बाद सोशल मीडिया पर कंपनी के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा, और लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए, पूछा कि हमेशा हिन्दु त्योहारों से ही छेड़छाड़ क्यों किया जाता है? मुस्लिम या ईसाई त्योहारों से क्यों नहीं? आपको बता दें कि डाबर के इस विज्ञापन में एक महिला दूसरी महिला को क्रीम लगाते हुए दिखाई दे रही है। इसके बाद वो कहती है, “ये लग गया तेरा फेम क्रीम गोल्ड ब्लीच।” इस पर दूसरी महिला जवाब देती है, “धन्यवाद! तुम सबसे अच्छी हो।” इ...
My view for social issue.